बुधवार, 11 मार्च 2020

बैंक लोन लेने के लिए कौन-कौन से कागजात हैं जरूरी ?

  1. बैंक लोन लेने के लिए कौन-कौन से कागजात हैं जरूरी?
    बैंक से लोन के आवेदन मंजूर होने में आपके दस्तावेजों का बड़ा हाथ है. पर्सनल लोन में इनकम प्रूफ और सैलरी स्लिप की अहमियत सबसे जरूरी है. होम लोन (Home Loan), प्रॉपर्टी के एवज में लोन में प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावजे सबसे महत्वपूर्ण होते हैं

      किस लोन (Loan) के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी होंगे.

    प्रॉपर्टी के एवज में लोन (Loan) 
    (नौकरीपेशा लोगों के लिए
     
    पते का सबूत-राशन कार्ड, टेलीफोन बिल, बिजल .. 
     
    प्रॉपर्टी के एवज में लोन (Loan)
     (नौकरीपेशा लोगों के लिए) पते का सबूत-राशन कार्ड, टेलीफोन बिल, बिजली का बिल, वोटर कार्ड (इनमें से कोई एक) 
    स्वरोजगार करने वाले के लिए लोन (Loan) पिछले दो साल का सर्टिफायड फाइनेंशियल स्टेटमेंट पते का सबूत-राशन कार्ड, टेलीफोन बिल, बिजली का बिल, वोटर कार्ड (इनमें से कोई एक) पहचान का सबूत-वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बैंक स्टेटमेंट/पासबुक (जिसमें पिछले छह महीने की सैलरी/आय आई जमा हुई हो) प्रॉपर्टी से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी
    पर्सनल लोन (Loan) के जरूरी डॉक्यूमेंट्स पहचान का सबूत 
    बिजनेस लोन (Loan) के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स पैन कार्ड-कंपनी/फर्म/व्यक्ति का नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट में से किसी एक की कॉपी आधार कार्ड पासपोर्ट वोटर आईडी कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस
    नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट में से किसी एक की कॉपी आधार कार्ड पासपोर्ट वोटर आईडी कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस नीचे दिए डॉक्यूमेंट्स में से किसी एक की कॉपी पते के सबूत के लिए आधार कार्ड पासपोर्ट वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट हालिया इनकम टैक्स रिटर्न, साथ में इनकम का कंप्यूटेशन, पिछले दो साल की बैलेंसशीट और प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट, सीए से सर्टिफायड/ऑडिटेड होने के बाद कंटीन्यूशन का सबूत (आईटीआर/ट्रेड लाइसेंस/एस्टैब्लिशमेंट/सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट) अन्य जरूर दस्तावेज (प्रॉपर्टी का अकेला डिक्लेयरेशन या पार्टनरशिप डीड की सर्टिफायड कॉपी, सर्टिफायड कॉपी ऑफ मेमोरेंडम एंड आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन (डायरेक्टर से प्रमाणित) और बोर्ड रिजॉल्यूशन (ऑरिजिनल))

    1. पहले से दस्तावेज तैयार रखने पर बैंक लोन के लिए आवेदन में काफी आसानी होती है

  2. (पासपोर्ट की कॉपी/ वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार) पते का सबूत (पासपोर्ट की कॉपी/ वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार) नई सैलरी स्लिप/फॉर्म 16 के साथ करेंट डेट का सैलरी सर्टिफिकेट

  3. पहचान का सबूत-वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कंपनी द्वारा दिया गया कार्ड (इनमें से कोई एक) बैंक स्टेटमेंट/पासबुक (जिसमें पिछले छह महीने की सैलरी/आय आई जमा हुई हो) पिछले छह महीने की सैलरी स्लिप के साथ पिछले दो साल का फॉर्म 16 प्रॉपर्टी से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Powered By Blogger

  20 वास्तु टिप्स : धन एवं सुख - शांति हेतु ऐसे बनाएं अपना आशियाना ... @1- बढ़ती महंगाई व धन की कमी मकान बनाने वाले को ...