बुधवार, 13 मई 2020

ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने की क्या प्रक्रिया है | पासपोर्ट बनवाने की पूरी प्रक्रिया –

ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने की क्या प्रक्रिया है |
पासपोर्ट बनवाने की पूरी प्रक्रिया – 

#1

How to Apply for Passport in India
Passport act-1967 के बारे मे प्राथमिक जानकारी –
             अगर आप भारत से बाहर कोई विदेश यात्रा करना चाहते है तो आपके पास मुख्य रूप से Passport होना चाहिए| आज के तारीख में आप आसानी से अपने पासपोर्ट के लिए Online Apply कर सकते है और Passport प्राप्त कर सकते है| इसके लिए आपको ज्यादा डाक्यूमेंट्स की भी जरुरत नहीं होती और कुछ मुख्य प्रक्रियाओ से गुजरने के बाद आपको आपका पासपोर्ट पोस्ट के माध्यम से प्राप्त हो जाता है|
पासपोर्ट क्या होता है – What is Passport 

 

         पासपोर्ट विदेश यात्रा के लिये आवश्यक दस्तावेज़ है| हर एक देश मे पासपोर्ट बनवाने के लिये अलग से नियम होते है, जिसे हर देश की सरकार खुद बनाती है और Passport जारी करना, पासपोर्ट आवेदक के document चेक करना, जमा करना, आवेदक तक तैयार Passport को post के द्वारा पहुँचाना इन सब कार्यो के लिये सरकार के द्वारा अलग से एक विभाग (department) होता है|
#2
            भारत के अलग अलग cities मे passport केंद्र होते है, जो ये सारे कार्य करता है| अगर किसी गाव या छोटे शहर मे passport केंद्र ना हो तो वहा के नागरिक, पास के शहर के पासपोर्ट केंद्र में जाकर Apply कर सकते है| Passport बनवाने के लिये आवेदक (applicant) भारत देश का नागरिक (citizen) होना अनिवार्य है|
Passport बनाने के लिए कौनसे Documents जरुरी होते है –
#3

1} Proof of address – पते का प्रमाण
इसके लिए आप – Election Commission ID card, Passbook, water /telephone /electricity bill, certificate from Employer of reputed companies on letter head, statement of running bank account/Income Tax Assessment Order, Gas connection Bill, Spouse’s passport copy, parent’s passport copy in case of minors. आदि का इस्तेमाल कर सकते है|
#4

2} Proof of Date of Birth – जन्मतिथि प्रमाण
इसके लिए आप 10 Marksheet, Aadhar Card आदि का इस्तेमाल कर सकते है| इसके लिए नए नियमो के मुताबिक कौन कौन से identification document लगेंगे यह आप passportindia.gov.in वैबसाइट से ही पक्की information मिल जायेगी|
#5
Passport  --
Passport बनवाने के दो तरीके है -

1 offline और 2 online, जिसमे ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार है –
Step 1 Registration करे –आपको इस वैबसाइट पर जाकर सबसे पहले Account Register करना होगा| इसके लिए इस link पर जाए – Passportindia.gov
इस link पर जाने के बाद Register new user पर click करना होगा|
New register पेज खुलने पर आवेदक (applicant) को अपनी Details भरनी होंगी –
Radio button passport office को सलैक्ट करे|
Drop down list मे से अपना city चुने और अगर आप गाँव मे रहते है तो नज़दीकी city चुने|
अपना नाम लिखे, सरनेम लिखे, जन्म तारीख (दिन/ महिना/ साल)|
अपना e-mail address लिखे|
अगर Login id – mail id same नहीं रखना चाहते तो Radio Button में No चुने|
Login id लिखे (अपना पसंदिदा – आप को याद रहे ऐसा)
Password (अपने नाम पर या सरनेम पर ना रखे, आसान ना रखे) और फिर Password सुनिश्चित करे|
Hint question लिस्ट मे से चुने, Hint question का जवाब खुद सोच कर लिखे (यह डीटेल संभाल कर रखे)|
Enter characters displayed इस ऑप्शन मे image पे दिखाये अक्षर और आकडे देख कर same box डाले और ध्यान रहे जो capital अक्षर है उसे capital और small है उसे small latter मे ही लिखे|
Register- अंत मे सारी डीटेल check करने के बाद register tab को दबाये|
#6
Step 2 Mail Verification करके अपना Account Activation करे – 
Passportindia.gov.in पर ऊपर बताया हुआ प्रोसेस ख़त्म करते ही आपके E-mail address पर एक conformation mail आएगा| उस मेल मे दी गयी link को पर click करके तुरंत अपना Mail verify कर दे| जिसके बाद एक और मेल आएगा की आपका Account Activate हो गया है| या Mail Verification यह सुनिश्चित करने के लिये होता की दी गई जानकारी सही हैं की नहीं|
#7
Step 3 Choose Passport Type – पासपोर्ट टाइप का चुनाव करे
अब आपको अपने Set किए गए login id और Password से Passportindia.gov.in वैबसाइट पर जा कर Existing User से Login करना है| उसके बाद आपको Passport Type Tab पर click करना होगा और option select करने है —>
Applying for = Fresh passport को सेलेक्ट करे,
Type of application = Normal को चुने,
Type of Passport Booklet = 36 pages या 60 pages दोनों में से कोई एक चुने ले (less page low expense)
Application for minor = इसमें Not Applicable Select करे|
और अब Next पर Click करे|
#8

Step 4 Fill Applicant’s Details – आवेदक की जानकारी भरे
अब आपको अपनी जानकारी भरनी होगी जो नीचे दी गई है –
Given Name = अपना नाम लिखे| (Note -कोई भी विशेष संघना न जोड़े जैसे- Dr, Professor etc…)
Surname = अपना फॅमिली नाम यानि उपनाम लिखे|
Have you ever been known by other name में No सेलेक्ट करे|
Have you ever changed your name में भी No सेलेक्ट करे|
Place of birth (village/town) = यह अपने स्कूल, लिविंग से या जन्म प्रमाणपत्र से देख कर लिखे|
State = अपने राज्य को सेलेक्ट करे|
District = अपना जिला सेलेक्ट करे|
Gender सेलेक्ट करे और फिर Marital status भी सेलेक्ट कर ले|
Citizenship में Indian और Pan card अगर हो तो उसके नंबर डाले|
Voter id अगर हो तो उसके नंबर डाले|
Employment Type में Private/ Government/ Business (जो भी आप का वर्क हो उसे सेलेक्ट करे)
Minor Applicant = इसमें No select करे| (this option is for child passport)
Education qualification= अपनी योग्यता अनुसार list मे से चुनाव करे|
NON ECR category option = में No सेलेक्ट करे| और यदि शरीर पर कोई खास निशान है तो Visible distinguishing mark के option में लिखे|
Aadhar Card Number = अगर हो तो नंबर डाले|
यह सारी Information डालने के बाद Save My Details पर Click कर दे| ऐसा करने से आपके details वैबसाइट पर save हो जायेंगे और अगर कोई गलती होगी तो आपको वही notify कर्फ़ दिया जाएगा|
Note – आप का नाम, सरनेम और बाकी सारी जानकारी आपके Original documents से verify की जायेगी इस लिये सारी जानकारी सही-सही भरे और पूरा Details submit करने से पहेले ध्यान से पढ़ ले|
#9

Step 5 Family and Other Details –
अब आपको अपने माता-पिता और अगर आप Married है तो Spouse का नाम भरना होगा, जो कुछ इस प्रकार है –
अपने Father का Given भरे, उसके बाद Surname भरे|
Mother और Legal Guardian को आप खाली छोड़ सकते है|
अगर आप “Married” है तो Spouse का नाम भरना होगा| नहीं तो ऑप्शन खाली छोड़ दे|
अब Save My Details पर क्लिक करे और नेक्स्ट पर क्लिक जाए|   इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की आप इंडिया से बाहर रहते है – तो नहीं रहने पर No सेलेक्ट करे| आप जंहा रहते हो वंहा कब से रह रहे है उसकी Date भरे| फिर House No. , Village , City , State , District भरे|
उस पुलिस स्टेशन नाम भरे जो आपके रहने के ठिकाने के पास हो| पिन कोड भरे और मोबाइल नंबर भरे| आपको टेलीफोन नंबर और ईमेल ID भरने की जरुरत नहीं है|
उसके बाद जंहा आप रहते हो वही आपका परमानेंट एड्रेस है तो Yes करे
Save My Details पर क्लिक करे और नेक्स्ट पर क्लिक करे
#10

Step 6 Fill Up References Details – पहचान देने वाले दो व्यक्तियों की डिटेल भरे
Reference – इस option मे आवेदक (applicant) को ऐसे दो लोगो के नाम देने होंगे, जो ये सत्यापित करें कि हम इस आवेदक (applicant) को लंबे समय से जानते है| दोनों Reference के पूरे नाम, एड्रैस, फोन नंबर, फोटो id, (voter-id, / आधार-card, / driving license,) की डिटेल्स भरे|

Step 7 Fill Previous Passport Detail –

Previous Passport – में आपको दोनों ही option में No को Select करना है| क्योकि हम नए और Fresh Passport के लिए अप्लाई कर रहे है|
#11

Step 8 Fill Other Details – अतिरिक्त सुचनाए भरे
इसमें मे आवेदक (applicant) को कुछ आसान सवाल पूछे जायेंगे| जिसमे क़ानूनी सवालों के साथ यह पक्का किया जाता है की आवेदक कोई प्रकार की क्रिमिनल एक्टिविटी में शामिल था की नहीं| या कभी उसने कोई कानून तोडा था या नहीं| जिसमे कुछ इस प्रकार के सवाल हो सकते है –
क्या कभी आपका कोई क्रिमिनल /आपराधिक रिकॉर्ड रहा है?
या किसी सरकारी या Private संस्था की लोन या liability बाकी है?
आपने क्या पहले कभी Passport application दी है? आदि
आपको सभी सवालों का जवाब सही सही देना होगा\एक भी गलत जवाब के कारण आपका आगे का काम अटक सता है|
#12

Step 9 Application Submit Process को पूरा करे –अब आपको Self declaration देना होगा उसके लिए –
अपने Place का नाम भर कर, फिर I Agree पर क्लिक देना है| इसके साथ ही आप इनकी SMS Service Activate करना चाहते है तो Yes पर क्लिक कर जिसके लिए आपको 35 रूपए देने होंगे नहीं तो NO पर क्लिक कर दे|
इसके बाद अपनी फॉर्म को Save My Details कर दे|
यह होने के बाद आवेदक का Application Successfully Submit हो जाएगा| इसके साथ ही Application का ARN नंबर (application reference number) Display होगा| उसे नोट कर ले, क्योकि वो आपके आगे काम आएगा|
Passport बनवाने के लिए Payment कैसे करे –
सारी जानकारी भरने के बाद आपको पासपोर्ट के लिए फीस पे करनी होगी –
सबसे पहले आपको Pay And Schedule Appointment पर Click करना है|
जिसके बाद Online Payment पर click करे और आगे बढे|
जिसके बाद आपको पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट के लिए  पासपोर्ट ऑफिस सेलेक्ट करना होगा| जिसकी list आपको दिखाई जाएगी|
अब पासपोर्ट ऑफिस सेलेक्ट करे और कैप्चा कोड भरकर, Next पर Click करे|
उसके बाद Pay And Book Appointment पर click करे और आप जिस भी तरीके से Payment करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे – SBI Card या Internet Banking हो तो SBI सेलेक्ट करे, नहीं तो दुसरे option को सेलेक्ट करे|
आगे आपको अपने कार्ड की डिटेल्स भरकर Pay कर देन है|
Step 10 सभी डाक्यूमेंट्स के साथ पासपोर्ट सेवा केंद पहुंचे –
सारी प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद आपको सभी Documents के साथ Passport Office पहुंचना होगा| जाने से पहले यह पक्का कर ले आपके पास सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट और उनकी फोटो कॉपी हो साथ ही वह Self Tested कर ली गई हो|
#13
Step 11 Police Verification – पुलिस वेरिफिकेशन
इसके बाद एक पुलिस वेरिफिकेशन होता है| इस चरण मे आवेदक (applicant) को अपने एरिया के police department से call आयेगा और आवेदक ने जो दस्तावेज़ दिये है वो सही है और आवेदक (applicant) का कोई आपराधिक record है के नहीं, ये सब verify करने के लिये यह process होता है| और application मे दिये गये दो Reference का भी verification होता है|

Step 12 Receipt of Passport by Post – पोस्ट के द्वारा पासपोर्ट प्राप्त होगा
सभी प्रक्रियाए हो जाने के बाद आपका पासपोर्ट आपको पोस्ट के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा| यह उसी Address पर आएगा जो फॉर्म में भरी गई थी| तो इस प्रकार आप अपना पासपोर्ट बना सकते है|
#14
Passport कितने दिनों में मिल जाता है –सामान्य रूप से Apply करने और Verification हो जाने के बाद डाक द्वारा Passport आपको 30 दिनों के भीतर मिल जाता है| यदि कोई समस्या होती है तो अधिकतम 35 से 40 दिन लग सकते है, इससे ज्यादा समय नहीं लगता|
                                        thank you

READ MORE----

1}गिफ्ट(Gift) की गई संपत्ति के स्वामित्व के लिए स्टाम्प ड्यूटी के भुगतान का महत्व?

2}Stay Order का क्या मतलब होता है? प्रॉपर्टी पर स्थगन आदेश क्या होता हैं? प्रॉपर्टी के निर्माण पर स्थगन आदेश कैसे होता है?

3}क्यों जरूरी है नॉमिनी? जानें इसे बनाने के नियम और अधिकार

4}Deaf and Dumb पीड़िता के बयान कैसे दर्ज होना चाहिए। Bombay High Court

#15

5}क्या दूसरी पत्नी को पति की संपत्ति में अधिकार है?

6}हिंदू उत्तराध‌िकार अध‌िनियम से पहले और बाद में हिंदू का वसीयत करने का अध‌िकार

7}निःशुल्क कानूनी सहायता-

8}संपत्ति का Gift "उपहार" क्या होता है? एक वैध Gift Deed के लिए क्या आवश्यक होता है?




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Powered By Blogger

  20 वास्तु टिप्स : धन एवं सुख - शांति हेतु ऐसे बनाएं अपना आशियाना ... @1- बढ़ती महंगाई व धन की कमी मकान बनाने वाले को ...