#2
IPC धारा लिस्ट इन हिंदी
IPC SECTIONS LIST in Hindi,
IPC in Hindi
अध्याय 1
भारतीय दण्ड संहिता INDIAN PENAL CODE 1860
👉आईपीसी, 1860 (भारतीय दंड संहिता)
List Of Sections
👉अध्याय 1
धारा 1 - संहिता का नाम और उसके प्रवर्तन का विस्तार
धारा 2 - भारत के भीतर किए गए अपराधों का दण्ड।
धारा 3 - भारत से परे किए गए किन्तु उसके भीतर विधि के अनुसार विचारणीय अपराधों का दण्ड।
धारा 4 - राज्यक्षेत्रातीत / अपर देशीय अपराधों पर संहिता का विस्तार।
धारा 5 - कुछ विधियों पर इस अधिनियम द्वारा प्रभाव न डाला जाना।
👉अध्याय 2
धारा 6 - संहिता में की परिभाषाओं का अपवादों के अध्यधीन समझा जाना।
धारा 7 - एक बार स्पष्टीकॄत वाक्यांश का अभिप्राय।
धारा 8 - लिंग
धारा 9 - वचन
धारा 10 - पुरुष। स्त्री।
धारा 11 - व्यक्ति
धारा 12 - जनता / जन सामान्य
धारा 13 - क्वीन की परिभाषा
धारा 14 - सरकार का सेवक।
धारा 15 - ब्रिटिश इण्डिया की परिभाषा
धारा 16 - गवर्नमेंट आफ इण्डिया की परिभाषा
धारा 17 - सरकार।
धारा 18 - भारत
धारा 19 - न्यायाधीश।
धारा 20 - न्यायालय
धारा 21 - लोक सेवक
धारा 22 - चल सम्पत्ति।
👉धारा 23 सदोष अभिलाभ सदोष अभिलाभ सदोष हानि
सदोष अभिलाभ प्राप्त करना/सदोष हानि उठाना
धारा 24 बेईमानी से
धारा 25 कपटपूर्वक
धारा 26 विश्वास करने का कारण
धारा 27 पत्नी, लिपिक या सेवक के कब्जे में सम्पत्ति
धारा 28 कूटकरण
धारा 29 दस्तावेज
धारा 29 क इलेक्ट्रानिक अभिलेख
धारा 30 मूल्यवान प्रतिभूति
धारा 31 बिल
धारा 32 कार्यों का निर्देश करने वाले शब्दों के अन्तर्गत अवैध लोप आता है
धारा 33 कार्य, लोप
धारा 34 सामान्य आशय को अग्रसर करने में कई व्यक्तियों द्वारा किये गये कार्य
धारा 35 जब कि ऐसा कार्य इस कारण अपराधित है कि वह अपराध्कि ज्ञान या आशय से किया गया है
धारा 36 अंशत: कार्य द्वारा और अंशत: लोप द्वारा कारित परिणाम
धारा 37 किसी अपराध को गठित करने वाले कई कार्यों में से किसी एक को करके सहयोग करना
धारा 38 अपराधिक कार्य में संपृक्त व्यक्ति विभिन्न अपराधों के दोषी हो सकेंगे
धारा 39 स्वेच्छया
धारा 40 अपराध
धारा 41 विशेष विधि
धारा 42 स्थानीय विधि
धारा 43 अवैध, करने के लिये वैध रूप से आबद्ध
धारा 44 क्षति
धारा 45 जीवन
धारा 46 मृत्यु
धारा 47 जीव जन्तु
धारा 48 जलयान
धारा 49 वर्ष, मास
धारा 50 धारा
#10
धारा 52 सद्भावनापूर्वक
धारा 52 क संश्रय
अध्याय 3
दण्डों के विषय में
धारा 53 दण्ड
धारा 53 क निर्वसन के प्रति निर्देश का अर्थ लगाना
धारा 54 लघु दण्डादेश का लघुकरण
धारा 55 आजीवन कारावास के दण्डादेश का लघुकरण
धारा 55 क समुचित सरकार की परिभाषा
धारा 56 निरसित
धारा 57 दण्ड अवधियों की भिन्ने
धारा 58 निरसित
धारा 59 निरसित
धारा 60 दण्डादिष्ट कारावास के कतिपय मामलों में संपूर्ण कारावास या उसका कोई भाग कठिन या सादा हो सकेगा
#11
धारा 62 निरसित
धारा 63 जुर्माने की रकम
धारा 64 जुर्माना न देने पर कारावास का दण्डादेश
धारा 65 जबकि कारावास और जुर्माना दोनों आदिष्ट किये जा सकते हैं, तब जुर्माना न देने पर कारावास, जबकि अपराध केवल जुर्माने से दण्डनीय हो
धारा 66 जुर्माना न देने पर किस भाॅंति का कारावास दिया जाय
धारा 67 जुर्माना न देने पर कारावास, जबकि अपराध केवल जुर्माने से दण्डनीय हो
धारा 68 जुर्माना देने पर कारावास का पर्यवसान हो जाना
धारा 69 जुर्माने के आनुपातिक भाग के दे दिये जाने की दशा में कारावास का पर्यवसान
धारा 70 जुर्माने का छः वर्ष के भीतर या कारावास के दौरान में उदग्रहणीय होना
धारा 71 कई अपराधों से मिलकर बने अपराध के लिये दण्ड की अवधि
धारा 72 कई अपराधों में से एक के दोषी व्यक्ति के लिये दण्ड जबकि निर्णय में यह कथित है कि यह संदेह है कि वह किस अपराध का दोषी है
धारा 73 एकांत परिरोध
धारा 74 एकांत परिरोध की अवधि
धारा 75 पूर्व दोषसिद्धि के पश्च्यात अध्याय १२ या अध्याय १७ के अधीन कतिपय अपराधों के लिये वर्धित दण्ड
#12
साधारण अपवाद
धारा 76 विधि द्वारा आबद्ध या तथ्य की भूल के कारण अपने आप को विधि द्वारा आबद्ध होने का विश्वास करने वाले व्यक्ति द्वारा किया गया कार्य
धारा 77 न्यायिकत: कार्य करने हेतु न्यायाधीश का कार्य
धारा 78 न्यायालय के निर्णय या आदेश के अनुसरण में किया गया कार्य
धारा 79 विधि द्वारा न्यायानुमत या तथ्य की भूल से अपने को विधि द्वारा न्यायानुमत होने का विश्वास करने वाले व्यक्ति द्वारा किया गया कार्य
धारा 80 विधिपूर्ण कार्य करने में दुर्घटना
धारा 81 कार्य जिससे अपहानि कारित होना संभाव्य है, किन्तु जो आपराधिक आशय के बिना और अन्य अपहानि के निवारण के लिये किया गया है
धारा 82 सात वर्ष से कम आयु के शिशु का कार्य
धारा 83 सात वर्ष से ऊपर किन्तु बारह वर्ष से कम आयु अपरिपक्व समझ के शिशु का कार्य
धारा 84 विकृतिचित्त व्यक्ति का कार्य
धारा 85 ऐसे व्यक्ति का कार्य जो अपनी इच्छा के विरूद्ध मत्तता में होने के कारण निर्णय पर पहुंचने में असमर्थ है
धारा 86 किसी व्यक्ति द्वारा, जो मत्तता में है, किया गया अपराध जिसमें विशेष आशय या ज्ञान का होना अपेक्षित है
धारा 87 सम्मति से किया गया कार्य जिसमें मृत्यु या घोर उपहति कारित करने का आशय हो और न उसकी सम्भव्यता का ज्ञान हो
धारा 88 किसी व्यक्ति के फायदे के लिये सम्मति से सदभवनापूर्वक किया गया कार्य जिससे मृत्यु कारित करने का आशय नहीं है
धारा 89 संरक्षक द्वारा या उसकी सम्मति से शिशु या उन्मत्त व्यक्ति के फायदे के लिये सद्भावनापूर्वक किया गया कार्य
#13
उन्मत्त व्यक्ति की सम्मति
शिशु की सम्मति
धारा 91 एसे कार्यों का अपवर्णन जो कारित अपहानि के बिना भी स्वतः अपराध है
धारा 92 सम्मति के बिना किसी ब्यक्ति के फायदे के लिये सदभावना पूर्वक किया गया कार्य
धारा 93 सदभावनापूर्वक दी गयी संसूचना
धारा 94 वह कार्य जिसको करने के लिये कोई ब्यक्ति धमकियों द्धारा विवश किया गया है
धारा 95 तुच्छ अपहानि कारित करने वाला कार्य
निजी प्रतिरक्षा के अधिकार के विषय में
धारा 96 निजी प्रतिरक्षा में दी गयी बातें
धारा 97 शरीर तथा सम्पत्ति पर निजी प्रतिरक्षा का अधिकार
धारा 98 ऐसे ब्यक्ति का कार्य के विरूद्ध निजी प्रतिरक्षा का अधिकार जो विकृत आदि हो
धारा 99 कार्य, जिनके विरूद्ध निजी प्रतिरक्षा का कोई अधिकार नहीं है इस अधिकार के प्रयोग का विस्तार
धारा 100 शरीर की निजी प्रतिरक्षा के अधिकार का विस्तार मृत्यु कारित करने पर कब होता है
धारा 101 कब ऐसे अधिकार का विस्तार मृत्यु से भिन्न कोई अपहानि कारित करने तक का होता है
धारा 102 शरीर की निजी प्रतिरक्षा के अधिकार का प्रारंभ और बने रहना
धारा 103 कब सम्पत्ति की निजी प्रतिरक्षा के अधिकार का विस्तार मृत्यु कारित करने तक का होता है
धारा 104 ऐसे अधिकार का विस्तार मृत्यु से भिन्न कोई अपहानि कारित करने तक का कब होता है
धारा 105 सम्पत्ति की निजी प्रतिरक्षा के अधिकार का प्रारंभ और बने रहना
धारा 106 घातक हमले के विरूद्ध निजी प्रतिरक्षा के अधिकार जबकि निर्दोश व्यक्ति को अपहानि होने की जोखिम है
#14
दुष्प्रेरण के विषय में
धारा 107 किसी बात का दुष्प्रेरण
धारा 108 दुष्प्रेरक
धारा 108 क भारत से बाहर के अपराधों का भारत में दुष्प्रेरण
धारा 109 दुष्प्रेरण का दण्ड, यदि दुष्प्रेरित कार्य उसके परिणामस्वरूप किया जाए और जहां तक कि उसके दण्ड के लिये कोई अभिव्यक्त उपबंध नहीं है
धारा 110 दुष्प्रेरण का दण्ड, यदि दुष्प्रेरित व्यक्ति दुष्प्रेरक के आशय से भिन्न आशय से कार्य करता है
धारा 111 दुष्प्रेरक का दायित्व जब एक कार्य का दुष्प्रेरण किया गया है और उससे भिन्न कार्य किया गया है
धारा 112 दुष्प्रेरक कब दुष्प्रेरित कार्य के लिये और किये गये कार्य के लिए आकलित दण्ड से दण्डनीय है
धारा 113 दुष्प्रेरित कार्य से कारित उस प्रभाव के लिए दुष्प्रेरक का दायित्व जो दुष्प्रेरक दवारा आशयित से भिन्न हो
धारा 114 अपराध किए जाते समय दुष्प्रेरक की उपस्थिति
धारा 115 मृत्यु या आजीवन कारावास से दण्डनीय अपराध का दुष्प्रेरण यदि अपराध नहीं किया जाता यदि अपहानि करने वाला कार्य परिणामस्वरूप किया जाता है
धारा 116 कारावास से दण्डनीय अपराध का दुष्प्रेरण अदि अपराध न किया जाए यदि दुष्प्रेरक या दुष्प्रेरित व्यक्ति ऐसा लोक सेवक है, जिसका कर्तव्य अपराध निवारित करना हो
धारा 117 लोक साधारण दवारा या दस से अधिक व्यक्तियों दवारा अपराध किये जाने का दुष्प्रेरण
धारा 118 मृत्यु या आजीवन कारावास से दण्डनीय अपराध करने की परिकल्पना को छिपाना यदि अपराध कर दिया जाए - यदि अपराध नहीं किया जाए
धारा 119 किसी ऐसे अपराध के किए जाने की परिकल्पना का लोक सेवक दवारा छिपाया जाना, जिसका निवारण करना उसका कर्तव्य है
यदि अपराध कर दिया जाय
यदि अपराध मृत्यु, आदि से दण्डनीय है
यदि अपराध नहीं किया जाय
धारा 120 कारावास से दण्डनीय अपराध करने की परिकल्पना को छिपाना
यदि अपराध कर दिया जाए - यदि अपराध नहीं किया जाए
#15
आपराधिक षडयन्त्र
धारा 120 क आपराधिक षडयंत्र की परिभाषा
धारा 120 ख आपराधिक षडयंत्र का दण्ड
अध्याय 6
राज्य के विरूद्ध अपराधों के विषय में
धारा 121 भारत सरकार के विरूद्ध युद्ध करना या युद्ध करने का प्रयत्न करना या युद्ध करने का दुष्प्रेरण करना
धारा 121 क धारा 121 दवारा दण्डनीय अपराधों को करने का षडयंत्र
धारा 122 भारत सरकार के विरूद्ध युद्ध करने के आशय से आयुध आदि संग्रह करना
धारा 123 युद्ध करने की परिकल्पना को सुनकर बनाने के आशय से छुपाना
धारा 124 किसी विधिपूर्ण शक्ति का प्रयोग करने के लिए विवश करने या उसका प्रयोग अवरोपित करने के आशय से राट्रपति, राज्यपाल आदि पर हमला करना
धारा 124 क राजद्रोह
धारा 125 भारत सरकार से मैत्री सम्बंध रखने वाली किसी एशियाई शक्ति के विरूद्ध युद्ध करना
धारा 126 भारत सरकार के साथ शान्ति का संबंध रखने वाली शक्ति के राज्य क्षेत्र में लूटपाट करना
धारा 127 धारा 125 व 126 में वर्णित युद्ध या लूटपाट दवारा ली गयी सम्पत्ति प्राप्त करना
धारा 128 लोक सेवक का स्व ईच्छा राजकैदी या युद्धकैदी को निकल भागने देना
धारा 129 उपेक्षा से लोक सेवक का ऐसे कैदी का निकल भागना सहन करना
धारा 130 ऐसे कैदी के निकल भागने में सहायता देना, उसे छुडाना या संश्रय देना
#16
सेना, नौसेना और वायुसेना से सम्बन्धित अपराधें के विषय में
धारा 131 विद्रोह का दुष्प्रेरण का किसी सैनिक, नौसैनिक या वायुसैनिक को कर्तव्य से विचलित करने का प्रयत्न करना
धारा 132 विद्रोह का दुष्प्रेरण, यदि उसके परिणामस्वरूप विद्रोह हो जाए।
धारा 133 सैनिक, नौसैनिक या वायुसैनिक द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी, जब कि वह अधिकारी अपने पद-निष्पादन में हो, पर हमले का दुष्प्रेरण।
धारा 134 हमले का दुष्प्रेरण जिसके परिणामस्वरूप हमला किया जाए।
धारा 135 सैनिक, नौसैनिक या वायुसैनिक द्वारा परित्याग का दुष्प्रेरण।
धारा 136 अभित्याजक को संश्रय देना
धारा 137 मास्टर की उपेक्षा से किसी वाणिज्यिक जलयान पर छुपा हुआ अभित्याजक
धारा 138 सैनिक, नौसैनिक या वायुसैनिक द्वारा अनधीनता के कार्य का दुष्प्रेरण।
धारा 138 क पूर्वोक्त धाराओं का भारतीय सामुद्रिक सेवा को लागू होना
धारा 139 कुछ अधिनियमों के अध्यधीन व्यक्ति।
धारा 140 सैनिक, नौसैनिक या वायुसैनिक द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली पोशाक पहनना या प्रतीक चिह्न धारण करना।
#17
सार्वजनिक शान्ति के विरुद्ध अपराध
धारा 141 विधिविरुद्ध जनसमूह।
धारा 142 विधिविरुद्ध जनसमूह का सदस्य होना।
धारा 143 गैरकानूनी जनसमूह का सदस्य होने के नाते दंड
धारा 144 घातक आयुध से सज्जित होकर विधिविरुद्ध जनसमूह में सम्मिलित होना।
धारा 145 किसी विधिविरुद्ध जनसमूह, जिसे बिखर जाने का समादेश दिया गया है, में जानबूझकर शामिल होना या बने रहना।
धारा 146 उपद्रव करना
धारा 147 बल्वा करने के लिए दण्ड
धारा 148 घातक आयुध से सज्जित होकर उपद्रव करना।
धारा 149 विधिविरुद्ध जनसमूह का हर सदस्य, समान लक्ष्य का अभियोजन करने में किए गए अपराध का दोषी।
#18
धारा 151 पांच या अधिक व्यक्तियों के जनसमूह जिसे बिखर जाने का समादेश दिए जाने के पश्चात् जानबूझकर शामिल होना या बने रहना
धारा 152 लोक सेवक के उपद्रव / दंगे आदि को दबाने के प्रयास में हमला करना या बाधा डालना।
धारा 153 उपद्रव कराने के आशय से बेहूदगी से प्रकोपित करना
धारा 153 क धर्म, मूलवंश, भाषा, जन्म-स्थान, निवास-स्थान, इत्यादि के आधारों पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता का संप्रवर्तन और सौहार्द्र बने रहने पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले कार्य करना।
धारा 153 ख राष्ट्रीय अखण्डता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले लांछन, प्राख्यान
धारा 154 उस भूमि का स्वामी या अधिवासी, जिस पर गैरकानूनी जनसमूह एकत्रित हो
धारा 155 व्यक्ति जिसके फायदे के लिए उपद्रव किया गया हो का दायित्व
धारा 156 उस स्वामी या अधिवासी के अभिकर्ता का दायित्व, जिसके फायदे के लिए उपद्रव किया जाता है
धारा 157 विधिविरुद्ध जनसमूह के लिए भाड़े पर लाए गए व्यक्तियों को संश्रय देना।
धारा 158 विधिविरुद्ध जमाव या बल्वे में भाग लेने के लिए भाड़े पर जाना
धारा 159 दंगा
धारा 160 उपद्रव करने के लिए दण्ड।
#19
लोकसेवकों द्वारा या उनसे सम्बन्धित अपराध
धारा 161 से 164 लोक सेवकों द्वारा या उनसे संबंधित अपराधों के विषय में
धारा 166 लोक सेवक द्वारा किसी व्यक्ति को क्षति पहुँचाने के आशय से विधि की अवज्ञा करना।
धारा 166 क कानून के तहत महीने दिशा अवहेलना लोक सेवक
धारा 166 ख अस्पताल द्वारा शिकार की गैर उपचार
धारा 167 लोक सेवक, जो क्षति कारित करने के आशय से अशुद्ध दस्तावेज रचता है।
धारा 168 लोक सेवक, जो विधिविरुद्ध रूप से व्यापार में लगता है
धारा 169 लोक सेवक, जो विधिविरुद्ध रूप से संपत्ति क्रय करता है या उसके लिए बोली लगाता है।
धारा 170 लोक सेवक का प्रतिरूपण।
धारा 171 कपटपूर्ण आशय से लोक सेवक के उपयोग की पोशाक पहनना या निशानी को धारण करना।
#20
चुनाव सम्बन्धी अपराध
धारा १७१ क अभ्यर्थी, निर्वाचन अधिकार परिभाषित
धारा १७१ ख रिश्वत
धारा १७१ ग निर्वाचनों में असम्यक् असर डालना
धारा १७१ घ निर्वाचनों में प्रतिरूपण
धारा १७१ ङ रिश्वत के लिए दण्ड
धारा १७१ च निर्वाचनों में असम्यक् असर डालने या प्रतिरूपण के लिए दण्ड
धारा १७१ छ निर्वाचन के सिलसिले में मिथ्या कथन
धारा १७१ ज निर्वाचन के सिलसिले में अवैध संदाय
धारा १७१ झ निर्वाचन लेखा रखने में असफलता
#21
लोकसेवकों के विधिपूर्ण प्राधिकार के विरुद्ध अवमानना
धारा १७२ समनों की तामील या अन्य कार्यवाही से बचने के लिए फरार हो जाना
धारा १७३ समन की तामील का या अन्य कार्यवाही का या उसके प्रकाशन का निवारण करना।
धारा १७४ लोक सेवक का आदेश न मानकर गैर-हाजिर रहना
धारा १७५ दस्तावेज या इलैक्ट्रानिक अभिलेख पेश करने के लिए वैध रूप से आबद्ध व्यक्ति का लोक सेवक को १[दस्तावेज या इलैक्ट्रानिक अभिलेख] पेश करने का लोप
धारा १७६ सूचना या इत्तिला देने के लिए कानूनी तौर पर आबद्ध व्यक्ति द्वारा लोक सेवक को सूचना या इत्तिला देने का लोप।
धारा १७७ झूठी सूचना देना।
धारा १७८ शपथ या प्रतिज्ञान से इंकार करना, जबकि लोक सेवक द्वारा वह वैसा करने के लिए सम्यक् रूप से अपेक्षित किया जाए
धारा १७९ प्रश्न करने के लिए प्राधिकॄत लोक सेवक को उत्तर देने से इंकार करना।
धारा १८० कथन पर हस्ताक्षर करने से इंकार
धारा १८१ शपथ दिलाने या अभिपुष्टि कराने के लिए प्राधिकॄत लोक सेवक के, या व्यक्ति के समक्ष शपथ या अभिपुष्टि पर झूठा बयान।
धारा १८२ लोक सेवक को अपनी विधिपूर्ण शक्ति का उपयोग दूसरे व्यक्ति की क्षति करने के आशय से झूठी सूचना देना
धारा १८३ लोक सेवक के विधिपूर्ण प्राधिकार द्वारा संपत्ति लिए जाने का प्रतिरोध
धारा १८४ लोक सेवक के प्राधिकार द्वारा विक्रय के लिए प्रस्थापित की गई संपत्ति के विक्रय में बाधा डालना।
धारा १८५ लोक सेवक के प्राधिकार द्वारा विक्रय के लिए प्रस्थापित की गई संपत्ति का अवैध क्रय या उसके लिए अवैध बोली लगाना।
धारा १८६ लोक सेवक के लोक कॄत्यों के निर्वहन में बाधा डालना।
धारा १८७ लोक सेवक की सहायता करने का लोप, जबकि सहायता देने के लिए विधि द्वारा आबद्ध हो
धारा १८८ लोक सेवक द्वारा विधिवत रूप से प्रख्यापित आदेश की अवज्ञा।
धारा १८९ लोक सेवक को क्षति करने की धमकी
धारा १९० लोक सेवक से संरक्षा के लिए आवेदन करने से रोकने हेतु किसी व्यक्ति को उत्प्रेरित करने के लिए क्षति की धमकी।
#22
झूठा साक्ष्य तथा लोकन्याय के विरुद्ध अपराध
धारा १९१ झूठा साक्ष्य देना।
धारा १९२ झूठा साक्ष्य गढ़ना।
धारा १९३ मिथ्या साक्ष्य के लिए दंड
धारा १९४ मॄत्यु से दण्डनीय अपराध के लिए दोषसिद्धि कराने के आशय से झूठा साक्ष्य देना या गढ़ना।
धारा १९५ आजीवन कारावास या कारावास से दण्डनीय अपराध के लिए दोषसिद्धि प्राप्त करने के आशय से झूठा साक्ष्य देना या गढ़ना
धारा १९६ उस साक्ष्य को काम में लाना जिसका मिथ्या होना ज्ञात है
धारा १९७ मिथ्या प्रमाणपत्र जारी करना या हस्ताक्षरित करना
धारा १९८ प्रमाणपत्र जिसका नकली होना ज्ञात है, असली के रूप में प्रयोग करना।
धारा १९९ विधि द्वारा साक्ष्य के रूप में लिये जाने योग्य घोषणा में किया गया मिथ्या कथन।
#23
धारा २०१ अपराध के साक्ष्य का विलोपन, या अपराधी को प्रतिच्छादित करने के लिए झूठी जानकारी देना।
धारा २०२ सूचना देने के लिए आबद्ध व्यक्ति द्वारा अपराध की सूचना देने का साशय लोप।
धारा २०३ किए गए अपराध के विषय में मिथ्या इत्तिला देना
धारा २०४ साक्ष्य के रूप में किसी ३[दस्तावेज या इलैक्ट्रानिक अभिलेख] का पेश किया जाना निवारित करने के लिए उसको नष्ट करना
धारा २०५ वाद या अभियोजन में किसी कार्य या कार्यवाही के प्रयोजन से मिथ्या प्रतिरूपण
धारा २०६ संपत्ति को समपहरण किए जाने में या निष्पादन में अभिगॄहीत किए जाने से निवारित करने के लिए उसे कपटपूर्वक हटाना या छिपाना
धारा २०७ संपत्ति पर उसके जब्त किए जाने या निष्पादन में अभिगॄहीत किए जाने से बचाने के लिए कपटपूर्वक दावा।
धारा २०८ ऐसी राशि के लिए जो शोध्य न हो कपटपूर्वक डिक्री होने देना सहन करना
धारा २०९ बेईमानी से न्यायालय में मिथ्या दावा करना
धारा २१० ऐसी राशि के लिए जो शोध्य नहीं है कपटपूर्वक डिक्री अभिप्राप्त करना
धारा २११ क्षति करने के आशय से अपराध का झूठा आरोप।
धारा २१२ अपराधी को संश्रय देना।
धारा २१३ अपराधी को दंड से प्रतिच्छादित करने के लिए उपहार आदि लेना
धारा २१४ अपराधी के प्रतिच्छादन के प्रतिफलस्वरूप उपहार की प्रस्थापना या संपत्ति का प्रत्यावर्तन
#24
धारा २१६ ऐसे अपराधी को संश्रय देना, जो अभिरक्षा से निकल भागा है या जिसको पकड़ने का आदेश दिया जा चुका है।
धारा २१६क लुटेरों या डाकुओं को संश्रय देने के लिए शास्ति
धारा २१६ख धारा २१२, धारा २१६ और धारा २१६क में संश्रय की परिभाषा
धारा २१७ लोक सेवक द्वारा किसी व्यक्ति को दंड से या किसी संपत्ति के समपहरण से बचाने के आशय से विधि के निदेश की अवज्ञा
धारा २१८ किसी व्यक्ति को दंड से या किसी संपत्ति को समपहरण से बचाने के आशय से लोक सेवक द्वारा अशुद्ध अभिलेख या लेख की रचना
धारा २१९ न्यायिक कार्यवाही में विधि के प्रतिकूल रिपोर्ट आदि का लोक सेवक द्वारा भ्रष्टतापूर्वक किया जाना
धारा २२० प्राधिकार वाले व्यक्ति द्वारा जो यह जानता है कि वह विधि के प्रतिकूल कार्य कर रहा है, विचारण के लिए या परिरोध करने के लिए सुपुर्दगी
धारा २२१ पकड़ने के लिए आबद्ध लोक सेवक द्वारा पकड़ने का साशय लोप
धारा २२२ दंडादेश के अधीन या विधिपूर्वक सुपुर्द किए गए व्यक्ति को पकड़ने के लिए आबद्ध लोक सेवक द्वारा पकड़ने का साशय लोप
धारा २२३ लोक सेवक द्वारा उपेक्षा से परिरोध या अभिरक्षा में से निकल भागना सहन करना।
#25
धारा २२५ किसी अन्य व्यक्ति के विधि के अनुसार पकड़े जाने में प्रतिरोध या बाधा
धारा २२५ क उन दशाओं में जिनके लिए अन्यथा उपबंध नहीं है लोक सेवक द्वारा पकड़ने का लोप या निकल भागना सहन करना
धारा २२५ ख अन्यथा अनुपबंधित दशाओं में विधिपूर्वक पकड़ने में प्रतिरोध या बाधा या निकल भागना या छुड़ाना
धारा २२६ निर्वासन से विधिविरुद्ध वापसी।
धारा २२७ दंड के परिहार की शर्त का अतिक्रमण
धारा २२८ न्यायिक कार्यवाही में बैठे हुए लोक सेवक का साशय अपमान या उसके कार्य में विघ्न
धारा २२८क कतिपय अपराधों आदि से पीड़ित व्यक्ति की पहचान का प्रकटीकरण
धारा २२९ जूरी सदस्य या आंकलन कर्ता का प्रतिरूपण।
#26
READ MORE----
1}गिफ्ट(Gift) की गई संपत्ति के स्वामित्व के लिए स्टाम्प ड्यूटी के भुगतान का महत्व?
2}Stay Order का क्या मतलब होता है? प्रॉपर्टी पर स्थगन आदेश क्या होता हैं? प्रॉपर्टी के निर्माण पर स्थगन आदेश कैसे होता है?
3}क्यों जरूरी है नॉमिनी? ज ानें इसे बनाने के नियम और अधिकार
4}Deaf and Dumb पीड़िता के बयान कैसे दर्ज होना चाहिए। Bombay High Court
5}क्या दूसरी पत्नी को पति की संपत्ति में अधिकार है?
6}हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम से पहले और बाद में हिंदू का वसीयत करने का अधिकार
7}निःशुल्क कानूनी सहायता-
8}संपत्ति का Gift "उपहार" क्या होता है? एक वैध Gift Deed के लिए क्या आवश्यक होता है?
#27सिक्के तथा सरकारी स्टाम्प से सम्बन्धित अपराध
धारा २३० सिक्का की परिभाषा
धारा २३१ सिक्के का कूटकरण
धारा २३२ भारतीय सिक्के का कूटकरण
धारा २३३ सिक्के के कूटकरण के लिए उपकरण बनाना या बेचना
धारा २३४ भारतीय सिक्के के कूटकरण के लिए उपकरण बनाना या बेचना
धारा २३५ सिक्के के कूटकरण के लिए उपकरण या सामग्री उपयोग में लाने के प्रयोजन से उसे कब्जे में रखना
धारा २३६ भारत से बाहर सिक्के के कूटकरण का भारत में दुष्प्रेरण
धारा २३७ कूटकॄत सिक्के का आयात या निर्यात
धारा २३८ भारतीय सिक्के की कूटकॄतियों का आयात या निर्यात
धारा २३९ सिक्के का परिदान जिसका कूटकॄत होना कब्जे में आने के समय ज्ञात था
धारा २४० उस भारतीय सिक्के का परिदान जिसका कूटकॄत होना कब्जे में आने के समय ज्ञात था
धारा २४१ किसी सिक्के का असली सिक्के के रूप में परिदान, जिसका परिदान करने वाला उस समय जब वह उसके कब्जे में पहली बार आया था, कूटकॄत होना नहीं जानता था
धारा २४२ कूटकॄत सिक्के पर ऐसे व्यक्ति का कब्जा जो उस समय उसका कूटकॄत होना जानता था जब वह उसके कब्जे में आया था
धारा २४३ भारतीय सिक्के पर ऐसे व्यक्ति का कब्जा जो उसका कूटकॄत होना उस समय जानता था जब वह उसके कब्जे में आया था
धारा २४४ टकसाल में नियोजित व्यक्ति द्वारा सिक्के को उस वजन या मिश्रण से भिन्न कारित किया जाना जो विधि द्वारा नियत है
#28
धारा २४६ कपटपूर्वक या बेईमानी से सिक्के का वजन कम करना या मिश्रण परिवर्तित करना
धारा २४७ कपटपूर्वक या बेईमानी से भारतीय सिक्के का वजन कम करना या मिश्रण परिवर्तित करना
धारा २४८ इस आशय से किसी सिक्के का रूप परिवर्तित करना कि वह भिन्न प्रकार के सिक्के के रूप में चल जाए
धारा २४९ इस आशय से भारतीय सिक्के का रूप परिवर्तित करना कि वह भिन्न प्रकार के सिक्के के रूप में चल जाए
धारा २५० ऐसे सिक्के का परिदान जो इस ज्ञान के साथ कब्जे में आया हो कि उसे परिवर्तित किया गया है
धारा २५१ भारतीय सिक्के का परिदान जो इस ज्ञान के साथ कब्जे में आया हो कि उसे परिवर्तित किया गया है
धारा २५२ ऐसे व्यक्ति द्वारा सिक्के पर कब्जा जो उसका परिवर्तित होना उस समय जानता था जब वह उसके कब्जे में आया
धारा २५३ ऐसे व्यक्ति द्वारा भारतीय सिक्के पर कब्जा जो उसका परिवर्तित होना उस समय जानता था जब वह उसके कब्जे में आया
धारा २५४ सिक्के का असली सिक्के के रूप में परिदान जिसका परिदान करने वाला उस समय जब वह उसके कब्जे में पहली बार आया था, परिवर्तित होना नहीं जानता था
धारा २५५ सरकारी स्टाम्प का कूटकरण
धारा २५६ सरकारी स्टाम्प के कूटकरण के लिए उपकरण या सामग्री कब्जे में रखना
#29
धारा २५८ कूटकॄत सरकारी स्टाम्प का विक्रय
धारा २५९ सरकारी कूटकॄत स्टाम्प को कब्जे में रखना
धारा २६० किसी सरकारी स्टाम्प को, कूटकॄत जानते हुए उसे असली स्टाम्प के रूप में उपयोग में लाना
धारा २६१ इस आशय से कि सरकार को हानि कारित हो, उस पदार्थ पर से, जिस पर सरकारी स्टाम्प लगा हुआ है, लेख मिटाना या दस्तावेज से वह स्टाम्प हटाना जो उसके लिए उपयोग में लाया गया है
धारा २६२ ऐसे सरकारी स्टाम्प का उपयोग जिसके बारे में ज्ञात है कि उसका पहले उपयोग हो चुका है
धारा २६३ स्टाम्प के उपयोग किए जा चुकने के द्योतक चिन्ह का छीलकर मिटाना
धारा २६३क बनावटी स्टाम्पों का प्रतिषेघ
#30
माप और तौल से सम्बन्धित अपराध
धारा २६४ तोलने के लिए खोटे उपकरणों का कपटपूर्वक उपयोग
धारा २६५ खोटे बाट या माप का कपटपूर्वक उपयोग
धारा २६६ खोटे बाट या माप को कब्जे में रखना
धारा २६७ खोटे बाट या माप का बनाना या बेचना
#31
लोक स्वास्थ्य, सुरक्षा, सुविधा आदि से सम्बन्धित अपराध
धारा २६८ लोक न्यूसेन्स
धारा २६९ उपेक्षापूर्ण कार्य जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रम फैलना संभाव्य हो
धारा २७० परिद्वेषपूर्ण कार्य, जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रम फैलना संभाव्य हो
धारा २७१ करन्तीन के नियम की अवज्ञा
धारा २७२ विक्रय के लिए आशयित खाद्य या पेय वस्तु का अपमिश्रण।
धारा २७३ अपायकर खाद्य या पेय का विक्रय
धारा २७४ औषधियों का अपमिश्रण
धारा २७५ अपमिश्रित ओषधियों का विक्रय
धारा २७६ ओषधि का भिन्न औषधि या निर्मिति के तौर पर विक्रय
धारा २७७ लोक जल-स्रोत या जलाशय का जल कलुषित करना
धारा २७८ वायुमण्डल को स्वास्थ्य के लिए अपायकर बनाना
धारा २७९ सार्वजनिक मार्ग पर उतावलेपन से वाहन चलाना या हांकना
धारा २८० जलयान का उतावलेपन से चलाना
#32
धारा २८२ अक्षमकर या अति लदे हुए जलयान में भाड़े के लिए जलमार्ग से किसी व्यक्ति का प्रवहण
धारा २८३ लोक मार्ग या पथ-प्रदर्शन मार्ग में संकट या बाधा कारित करना।
धारा २८४ विषैले पदार्थ के संबंध में उपेक्षापूर्ण आचरण
धारा २८५ अग्नि या ज्वलनशील पदार्थ के सम्बन्ध में उपेक्षापूर्ण आचरण।
धारा २८६ विस्फोटक पदार्थ के बारे में उपेक्षापूर्ण आचरण
धारा २८७ मशीनरी के सम्बन्ध में उपेक्षापूर्ण आचरण
धारा २८८ किसी निर्माण को गिराने या उसकी मरम्मत करने के संबंध में उपेक्षापूर्ण आचरण
धारा २८९ जीवजन्तु के संबंध में उपेक्षापूर्ण आचरण।
धारा २९० अन्यथा अनुपबन्धित मामलों में लोक बाधा के लिए दण्ड।
धारा २९१ न्यूसेन्स बन्द करने के व्यादेश के पश्चात् उसका चालू रखना
धारा २९२ अश्लील पुस्तकों आदि का विक्रय आदि।
धारा २९२ क ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से अश्लील सामग्री प्रिन्ट करना
धारा २९३ तरुण व्यक्ति को अश्लील वस्तुओ का विक्रय आदि
धारा २९४ अश्लील कार्य और गाने
धारा २९४ क लाटरी कार्यालय रखना
#33
धर्म से सम्बन्धित अपराध
धारा २९५ किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने के आशय से उपासना के स्थान को क्षति करना या अपवित्र करना।
धारा २९६ धार्मिक जमाव में विघ्न करना
धारा २९७ कब्रिस्तानों आदि में अतिचार करना
धारा २९८ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के सविचार आशय से शब्द उच्चारित करना आदि।
अध्याय 16
मानव शरीर को प्रभावित करने वाले अपराधृ
धारा २९९ आपराधिक मानव वध
धारा ३०० हत्या
धारा ३०१ जिस व्यक्ति की मॄत्यु कारित करने का आशय था उससे भिन्न व्यक्ति की मॄत्यु करके आपराधिक मानव वध करना।
धारा ३०२ हत्या के लिए दण्ड
धारा ३०३ आजीवन कारावास से दण्डित व्यक्ति द्वारा हत्या के लिए दण्ड।
धारा ३०४ हत्या की श्रेणी में न आने वाली गैर इरादतन हत्या के लिए दण्ड
धारा ३०४ क उपेक्षा द्वारा मॄत्यु कारित करना
धारा ३०४ ख दहेज मॄत्यु
धारा ३०५ शिशु या उन्मत्त व्यक्ति की आत्महत्या का दुष्प्रेरण।
धारा ३०६ आत्महत्या का दुष्प्रेरण
#34
धारा ३०८ गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास
धारा ३०९ आत्महत्या करने का प्रयत्न।
धारा ३१० ठग।
धारा ३११ ठगी के लिए दण्ड।
धारा ३१२ गर्भपात कारित करना।
धारा ३१३ स्त्री की सहमति के बिना गर्भपात कारित करना।
धारा ३१४ गर्भपात कारित करने के आशय से किए गए कार्यों द्वारा कारित मॄत्यु।
धारा ३१५ शिशु का जीवित पैदा होना रोकने या जन्म के पश्चात् उसकी मॄत्यु कारित करने के आशय से किया गया कार्य।
#35
धारा ३१७ शिशु के पिता या माता या उसकी देखरेख रखने वाले व्यक्ति द्वारा बारह वर्ष से कम आयु के शिशु का परित्याग और अरक्षित डाल दिया जाना।
धारा ३१८ मॄत शरीर के गुप्त व्ययन द्वारा जन्म छिपाना
धारा ३१९ क्षति पहुँचाना।
धारा ३२० घोर आघात।
धारा ३२१ स्वेच्छया उपहति कारित करना
धारा ३२२ स्वेच्छया घोर उपहति कारित करना
धारा ३२३ जानबूझ कर स्वेच्छा से किसी को चोट पहुँचाने के लिए दण्ड, यह एक असंज्ञेय अपराध है तथा पुलिस द्वारा जमानतीय है ।
धारा ३२४ खतरनाक आयुधों या साधनों द्वारा स्वेच्छया उपहति कारित करना
#36
धारा ३२६ खतरनाक आयुधों या साधनों द्वारा स्वेच्छापूर्वक घोर उपहति कारित करना।
धारा ३२६ क एसिड हमले
धारा ३२६ ख एसिड हमला करने का प्रयास
धारा ३२७ संपत्ति या मूल्यवान प्रतिभूति की जबरन वसूली करने के लिए या अवैध कार्य कराने को मजबूर करने के लिए स्वेच्छापूर्वक चोट पहुँचाना।
धारा ३२८ अपराध करने के आशय से विष इत्यादि द्वारा क्षति कारित करना।
धारा ३२९ सम्पत्ति उद्दापित करने के लिए या अवैध कार्य कराने को मजबूर करने के लिए स्वेच्छया घोर उपहति कारित करना
धारा ३३० संस्वीकॄति जबरन वसूली करने या विवश करके संपत्ति का प्रत्यावर्तन कराने के लिए स्वेच्छया क्षति कारित करना।
#37
धारा ३३२ लोक सेवक अपने कर्तव्य से भयोपरत करने के लिए स्वेच्छा से चोट पहुँचाना
धारा ३३३ लोक सेवक को अपने कर्तव्यों से भयोपरत करने के लिए स्वेच्छया घोर क्षति कारित करना।
धारा ३३४ प्रकोपन पर स्वेच्छया क्षति करना
धारा ३३५ प्रकोपन पर स्वेच्छया घोर उपहति कारित करना
धारा ३३६ दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को ख़तरा पहुँचाने वाला कार्य।
धारा ३३७ किसी कार्य द्वारा, जिससे मानव जीवन या किसी की व्यक्तिगत सुरक्षा को ख़तरा हो, चोट पहुँचाना कारित करना
धारा ३३८ किसी कार्य द्वारा, जिससे मानव जीवन या किसी की व्यक्तिगत सुरक्षा को ख़तरा हो, गंभीर चोट पहुँचाना कारित करना
धारा ३३९ सदोष अवरोध।
#38
धारा ३४१ सदोष अवरोध के लिए दण्ड
धारा ३४२ ग़लत तरीके से प्रतिबंधित करने के लिए दण्ड।
धारा ३४३ तीन या अधिक दिनों के लिए सदोष परिरोध।
धारा ३४४ दस या अधिक दिनों के लिए सदोष परिरोध।
धारा ३४५ ऐसे व्यक्ति का सदोष परिरोध जिसके छोड़ने के लिए रिट निकल चुका है
धारा ३४६ गुप्त स्थान में सदोष परिरोध।
धारा ३४७ सम्पत्ति की जबरन वसूली करने के लिए या अवैध कार्य करने के लिए मजबूर करने के लिए सदोष परिरोध।
धारा ३४८ संस्वीकॄति उद्दापित करने के लिए या विवश करके सम्पत्ति का प्रत्यावर्तन करने के लिए सदोष परिरोध
धारा ३४९ बल।
#39
धारा ३५१ हमला।
धारा ३५२ गम्भीर प्रकोपन के बिना हमला करने या आपराधिक बल का प्रयोग करने के लिए दण्ड
धारा ३५३ लोक सेवक को अपने कर्तव्य के निर्वहन से भयोपरत करने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग
धारा ३५४ स्त्री की लज्जा भंग करने के आशय से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग
धारा ३५४ क यौन उत्पीड़न
धारा ३५४ ख एक औरत नंगा करने के इरादे के साथ कार्य
धारा ३५४ ग छिप कर देखना
धारा ३५४ घ पीछा
धारा ३५५ गम्भीर प्रकोपन होने से अन्यथा किसी व्यक्ति का अनादर करने के आशय से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग
#40
धारा ३५७ किसी व्यक्ति का सदोष परिरोध करने के प्रयत्नों में हमला या आपराधिक बल का प्रयोग।
धारा ३५८ गम्भीर प्रकोपन मिलने पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग
धारा ३५९ व्यपहरण
धारा ३६० भारत में से व्यपहरण।
धारा ३६१ विधिपूर्ण संरक्षकता में से व्यपहरण
धारा ३६२ अपहरण।
धारा ३६३ व्यपहरण के लिए दण्ड
धारा ३६३ क भीख मांगने के प्रयोजनों के लिए अप्राप्तवय का व्यपहरण का विकलांगीकरण
धारा ३६४ हत्या करने के लिए व्यपहरण या अपहरण करना।
धारा ३६४क फिरौती, आदि के लिए व्यपहरण।
#41
धारा ३६६ विवाह आदि के करने को विवश करने के लिए किसी स्त्री को व्यपहृत करना, अपहृत करना या उत्प्रेरित करना।
धारा ३६६ क अप्राप्तवय लड़की का उपापन
धारा ३६६ ख विदेश से लड़की का आयात करना
धारा ३६७ व्यक्ति को घोर उपहति, दासत्व, आदि का विषय बनाने के उद्देश्य से व्यपहरण या अपहरण।
धारा ३६८ व्यपहृत या अपहृत व्यक्ति को गलत तरीके से छिपाना या क़ैद करना।
धारा ३६९ दस वर्ष से कम आयु के शिशु के शरीर पर से चोरी करने के आशय से उसका व्यपहरण या अपहरण
#42
धारा ३७१ दासों का आभ्यासिक व्यवहार करना।
धारा ३७२ वेश्यावॄत्ति आदि के प्रयोजन के लिए नाबालिग को बेचना।
धारा ३७३ वेश्यावॄत्ति आदि के प्रयोजन के लिए नाबालिग को खरीदना।
धारा ३७४ विधिविरुद्ध बलपूर्वक श्रम।
धारा ३७५ बलात्संग
धारा ३७६ बलात्कार के लिए दण्ड
धारा ३७६ क पॄथक् कर दिए जाने के दौरान किसी पुरुष द्वारा अपनी पत्नी के साथ संभोग्र
धारा ३७६ ख लोक सेवक द्वारा अपनी अभिरक्षा में की किसी स्त्री के साथ संभोग
धारा ३७६ ग जेल, प्रतिप्रेषण गॄह आदि के अधीक्षक द्वारा संभोग
धारा ३७६ घ अस्पताल के प्रबन्ध या कर्मचारिवॄन्द आदि के किसी सदस्य द्वारा उस अस्पताल में किसी स्त्री के साथ संभोग
#43
अध्याय १७
सम्पत्ति के विरुद्ध अपराध
धारा ३७८ चोरी
धारा ३७९ चोरी के लिए दंड
धारा ३८० निवास-गॄह आदि में चोरी
धारा ३८१ लिपिक या सेवक द्वारा स्वामी के कब्जे में संपत्ति की चोरी।
धारा ३८२ चोरी करने के लिए मॄत्यु, क्षति या अवरोध कारित करने की तैयारी के पश्चात् चोरी करना।
धारा ३८३ उद्दापन / जबरन वसूली
धारा ३८४ ज़बरदस्ती वसूली करने के लिए दण्ड।
धारा ३८५ ज़बरदस्ती वसूली के लिए किसी व्यक्ति को क्षति के भय में डालना।
धारा ३८६ किसी व्यक्ति को मॄत्यु या गंभीर आघात के भय में डालकर ज़बरदस्ती वसूली करना।
धारा ३८७ ज़बरदस्ती वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को मॄत्यु या घोर आघात के भय में डालना।
धारा ३८८ मॄत्यु या आजीवन कारावास, आदि से दंडनीय अपराध का अभियोग लगाने की धमकी देकर उद्दापन
#44
धारा ३९० लूट
धारा ३९१ डकैती
धारा ३९२ लूट के लिए दण्ड
धारा ३९३ लूट करने का प्रयत्न
धारा ३९४ लूट करने में स्वेच्छापूर्वक किसी को चोट पहुँचाना
धारा ३९५ डकैती के लिए दण्ड
धारा ३९६ हत्या सहित डकैती।
धारा ३९७ मॄत्यु या घोर आघात कारित करने के प्रयत्न के साथ लूट या डकैती।
धारा ३९८ घातक आयुध से सज्जित होकर लूट या डकैती करने का प्रयत्न।
धारा ३९९ डकैती करने के लिए तैयारी करना।
#45
धारा ४०१ चोरों के गिरोह का होने के लिए दण्ड।
धारा ४०२ डकैती करने के प्रयोजन से एकत्रित होना।
धारा ४०३ सम्पत्ति का बेईमानी से गबन / दुरुपयोग।
धारा ४०४ मॄत व्यक्ति की मॄत्यु के समय उसके कब्जे में सम्पत्ति का बेईमानी से गबन / दुरुपयोग।
धारा ४०५ आपराधिक विश्वासघात।
धारा ४०६ विश्वास का आपराधिक हनन
धारा ४०७ कार्यवाहक, आदि द्वारा आपराधिक विश्वासघात।
धारा ४०८ लिपिक या सेवक द्वारा विश्वास का आपराधिक हनन
#46
धारा ४१० चुराई हुई संपत्ति
धारा ४११ चुराई हुई संपत्ति को बेईमानी से प्राप्त करना
धारा ४१२ ऐसी संपत्ति को बेईमानी से प्राप्त करना जो डकैती करने में चुराई गई है।
धारा ४१३ चुराई हुई संपत्ति का अभ्यासतः व्यापार करना।
धारा ४१४ चुराई हुई संपत्ति छिपाने में सहायता करना।
धारा ४१५ छल
धारा ४१६ प्रतिरूपण द्वारा छल
धारा ४१७ छल के लिए दण्ड।
#47
धारा ४१९ प्रतिरूपण द्वारा छल के लिए दण्ड।
धारा ४२० छल करना और बेईमानी से बहुमूल्य वस्तु / संपत्ति देने के लिए प्रेरित करना
धारा ४२१ लेनदारों में वितरण निवारित करने के लिए संपत्ति का बेईमानी से या कपटपूर्वक अपसारण या छिपाना
धारा ४२२ त्रऐंण को लेनदारों के लिए उपलब्ध होने से बेईमानी से या कपटपूर्वक निवारित करना
धारा ४२३ अन्तरण के ऐसे विलेख का, जिसमें प्रतिफल के संबंध में मिथ्या कथन अन्तर्विष्ट है, बेईमानी से या कपटपूर्वक निष्पादन
धारा ४२४ सम्पत्ति का बेईमानी से या कपटपूर्वक अपसारण या छिपाया जाना
धारा ४२५ रिष्टि / कुचेष्टा।
#48
धारा ४२७ कुचेष्टा जिससे पचास रुपए का नुकसान होता है
धारा ४२८ दस रुपए के मूल्य के जीवजन्तु को वध करने या उसे विकलांग करने द्वारा रिष्टि
धारा ४२९ किसी मूल्य के ढोर, आदि को या पचास रुपए के मूल्य के किसी जीवजन्तु का वध करने या उसे विकलांग करने आदि द्वारा कुचेष्टा।
धारा ४३० सिंचन संकर्म को क्षति करने या जल को दोषपूर्वक मोड़ने द्वारा रिष्टि
धारा ४३१ लोक सड़क, पुल, नदी या जलसरणी को क्षति पहुंचाकर रिष्टि
धारा ४३२ लोक जल निकास में नुकसानप्रद जलप्लावन या बाधा कारित करने द्वारा रिष्टि
धारा ४३३ किसी दीपगॄह या समुद्री-चिह्न को नष्ट करके, हटाकर या कम उपयोगी बनाकर रिष्टि
धारा ४३४ लोक प्राधिकारी द्वारा लगाए गए भूमि चिह्न के नष्ट करने या हटाने आदि द्वारा रिष्टि
#49
धारा ४३६ गॄह आदि को नष्ट करने के आशय से अग्नि या विस्फोटक पदार्थ द्वारा कुचेष्टा।
धारा ४३७ किसी तल्लायुक्त या बीस टन बोझ वाले जलयान को नष्ट करने या असुरक्षित बनाने के आशय से कुचेष्टा।
धारा ४३८ धारा ४३७ में वर्णित अग्नि या विस्फोटक पदार्थ द्वारा की गई कुचेष्टा के लिए दण्ड।
धारा ४३९ चोरी, आदि करने के आशय से जलयान को साशय भूमि या किनारे पर चढ़ा देने के लिए दण्ड।
धारा ४४० मॄत्यु या उपहति कारित करने की तैयारी के पश्चात् की गई रिष्टि
धारा ४४१ आपराधिक अतिचार।
#50
धारा ४४३ प्रच्छन्न गॄह-अतिचार
धारा ४४४ रात्रौ प्रच्छन्न गॄह-अतिचार
धारा ४४५ गॄह-भेदन।
धारा ४४६ रात्रौ गॄह-भेदन
धारा ४४७ आपराधिक अतिचार के लिए दण्ड।
धारा ४४८ गॄह-अतिचार के लिए दण्ड।
धारा ४४९ मॄत्यु से दंडनीय अपराध को रोकने के लिए गॄह-अतिचार
धारा ४५० अपजीवन कारावास से दंडनीय अपराध को करने के लिए गॄह-अतिचार
धारा ४५१ कारावास से दण्डनीय अपराध को करने के लिए गॄह-अतिचार।
धारा ४५२ बिना अनुमति घर में घुसना, चोट पहुंचाने के लिए हमले की तैयारी, हमला या गलत तरीके से दबाव बनाना
#51
धारा ४५४ कारावास से दण्डनीय अपराध करने के लिए छिप कर गॄह-अतिचार या गॄह-भेदन करना।
धारा ४५५ उपहति, हमले या सदोष अवरोध की तैयारी के पश्चात् प्रच्छन्न गॄह-अतिचार या गॄह-भेदन
धारा ४५६ रात में छिप कर गॄह-अतिचार या गॄह-भेदन के लिए दण्ड।
धारा ४५७ कारावास से दण्डनीय अपराध करने के लिए रात में छिप कर गॄह-अतिचार या गॄह-भेदन करना।
धारा ४५८ क्षति, हमला या सदोष अवरोध की तैयारी के करके रात में गॄह-अतिचार।
धारा ४५९ प्रच्छन्न गॄह-अतिचार या गॄह-भेदन करते समय घोर उपहति कारित हो
धारा ४६० रात्रौ प्रच्छन्न गॄह-अतिचार या रात्रौ गॄह-भेदन में संयुक्ततः सम्पॄक्त समस्त व्यक्ति दंडनीय हैं, जबकि उनमें से एक द्वारा मॄत्यु या घोर उपहति कारित हो
धारा ४६१ ऐसे पात्र को, जिसमें संपत्ति है, बेईमानी से तोड़कर खोलना
धारा ४६२ उसी अपराध के लिए दंड, जब कि वह ऐसे व्यक्ति द्वारा किया गया है जिसे अभिरक्षा न्यस्त की गई है।
#52
दस्तावेज तथा सम्पत्ति-चिह्नों से सम्बन्धित अपराध
धारा ४६३ कूटरचना
धारा ४६४ मिथ्या दस्तावेज रचना
धारा ४६५ कूटरचना के लिए दण्ड।
धारा ४६६ न्यायालय के अभिलेख की या लोक रजिस्टर आदि की कूटरचना
धारा ४६७ मूल्यवान प्रतिभूति, वसीयत, इत्यादि की कूटरचना
धारा ४६८ छल के प्रयोजन से कूटरचना
धारा ४६९ ख्याति को अपहानि पहुंचाने के आशय से कूटरचन्न
धारा ४७० कूटरचित २[दस्तावेज या इलैक्ट्रानिक अभिलेखट
धारा ४७१ कूटरचित दस्तावेज या इलैक्ट्रानिक अभिलेख का असली के रूप में उपयोग में लाना
धारा ४७२ धारा ४६७ के अधीन दण्डनीय कूटरचना करने के आशय से कूटकॄत मुद्रा, आदि का बनाना या कब्जे में रखना
#53
धारा ४७४ धारा ४६६ या ४६७ में वर्णित दस्तावेज को, उसे कूटरचित जानते हुए और उसे असली के रूप में उपयोग में लाने का आशय रखते हुए, कब्जे में रखना
धारा ४७५ धारा ४६७ में वर्णित दस्तावेजों के अधिप्रमाणीकरण के लिए उपयोग में लाई जाने वाली अभिलक्षणा या चिह्न की कूटकॄति बनाना या कूटकॄत चिह्नयुक्त पदार्थ को कब्जे में रखना
धारा ४७६ धारा ४६७ में वर्णित दस्तावेजों से भिन्न दस्तावेजों के अधिप्रमाणीकरण के लिए उपयोग में लाई जाने वाली अभिलक्षणा या चिह्न की कूटकॄति बनाना या कूटकॄत चिह्नयुक्त पदार्थ को कब्जे में रखना
धारा ४७७ विल, दत्तकग्रहण प्राधिकार-पत्र या मूल्यवान प्रतिभूति को कपटपूर्वक रदद्, नष्ट, आदि करना
धारा ४७७ क लेखा का मिथ्याकरण
धारा ४७८ व्यापार चिह्न
धारा ४७९ सम्पत्ति-चिह्न
#54
धारा ४८१ मिथ्या सम्पत्ति-चिह्न को उपयोग में लाना
धारा ४८२ मिथ्या सम्पत्ति-चिह्न को उपयोग करने के लिए दण्ड।
धारा ४८३ अन्य व्यक्ति द्वारा उपयोग में लाए गए सम्पत्ति चिह्न का कूटकरण
धारा ४८४ लोक सेवक द्वारा उपयोग में लाए गए चिह्न का कूटकरण
धारा ४८५ सम्पत्ति-चिह्न के कूटकरण के लिए कोई उपकरण बनाना या उस पर कब्जा
धारा ४८६ कूटकॄत सम्पत्ति-चिह्न से चिन्हित माल का विक्रय
धारा ४८७ किसी ऐसे पात्र के ऊपर मिथ्या चिह्न बनाना जिसमें माल रखा है।
धारा ४८८ किसी ऐसे मिथ्या चिह्न को उपयोग में लाने के लिए दण्ड
धारा ४८९ क्षति कारित करने के आशय से सम्पत्ति-चिह्न को बिगाड़ना
#55
धारा ४८९ ख कूटरचित या कूटकॄत करेंसी नोटों या बैंक नोटों को असली के रूप में उपयोग में लाना
धारा ४८९ ग कूटरचित या कूटकॄत करेन्सी नोटों या बैंक नोटों को कब्जे में रखना
धारा ४८९ घ करेन्सी नोटों या बैंक नोटों की कूटरचना या कूटकरण के लिए उपकरण या सामग्री बनाना या कब्जे में रखना
धारा ४८९ ङ करेन्सी नोटों या बैंक नोटों से सदृश्य रखने वाली दस्तावेजों की रचना या उपयोग
अध्याय १९
सेवा-संविदा का आपराधिक भंजन
धारा ४९० समुद्र यात्रा या यात्रा के दौरान सेवा भंग
#56
धारा ४९२ दूर वाले स्थान पर सेवा करने का संविदा भंग जहां सेवक को मालिक के खर्चे पर ले जाया जाता है।
#57
विवाह से सम्बन्धित अपराध
धारा ४९३ विधिपूर्ण विवाह का धोखे से विश्वास उत्प्रेरित करने वाले पुरुष द्वारा कारित सहवास।
धारा ४९४ पति या पत्नी के जीवनकाल में पुनः विवाह करना
धारा ४९५ वही अपराध पूर्ववर्ती विवाह को उस व्यक्ति से छिपाकर जिसके साथ आगामी विवाह किया जाता है।
धारा ४९६ विधिपूर्ण विवाह के बिना कपटपूर्वक विवाह कर्म पूरा करना।
धारा ४९७ व्यभिचार
धारा ४९८ विवाहित स्त्री को आपराधिक आशय से फुसलाकर ले जाना, या निरुद्ध रखना
#58
पति या पति के सम्बन्धियों द्वारा निर्दयता
धारा ४९८ क किसी स्त्री के पति या पति के नातेदार द्वारा उसके प्रति क्रूरता करना
अध्याय २१
मानहानि
धारा 499 मानहानि
धारा 500 मानहानि के लिए दण्ड।
धारा 501 मानहानिकारक जानी हुई बात को मुद्रित या उत्कीर्ण करना।
धारा 502-मानहानिकारक विषय रखने वाले मुद्रित या उत्कीर्ण सामग्री का बेचना।
#59
आपराधिक अभित्रास, अपमान एवं रिष्टिकरण
धारा 503-आपराधिक अभित्रास।
धारा 504-शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना
धारा 505-लोक रिष्टिकारक वक्तव्य।
धारा 506-धमकाना
धारा 507-अनाम संसूचना द्वारा आपराधिक अभित्रास।
धारा 508-व्यक्ति को यह विश्वास करने के लिए उत्प्रेरित करके कि वह दैवी अप्रसाद का भाजन होगा कराया गया कार्य
#60
धारा 510-शराबी व्यक्ति द्वारा लोक स्थान में दुराचार।
अध्याय २३
अपराध करने के प्रयत्न
धारा ५११ -आजीवन कारावास या अन्य कारावास से दण्डनीय अपराधों को करने का प्रयत्न करने के लिए दण्ड
THANK YOU
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.