सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महामारी अधिनियम क्या है (महामारी एक्ट)1987)

(Epidemic Disease Act, 1987) #1 महामारी अधिनियम क्या है  (महामारी एक्ट) क्या है महामारी एक्ट, जिसे Corona से लड़ने के लिए इस्तेमाल कर रही है भारत सरकार // भारत में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सरकार महामारी एक्ट की मदद ले रही है। सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को इसके लिए निर्देश दे दिया गया है।,  #2 क्या है ये एक्ट और क्या हैं इसके प्रावधान, कोरोना से लड़ने में किस तरह मदद कर सकता है ये कानून   क्या होता है महामारी एक्ट, जानें कब लगाती है सरकार? देश में महामारी एक्ट लागू है. महामारी एक्ट में जो नियमों और आदेशों का उल्लंघन करेगा, वो अब अपराध है. महामारी एक्ट कोई राज्य सरकार तब लागू कर सकती है, जब उसे लगे कि महामारी की रोकथाम के लिए ये जरूरी है. #3 कब लागू कर सकती है सरकार?  महामारी अधिनियम 1897 के लागू होने के बाद सरकारी आदेश को ना मानना अपराध है. आईपीएसी की धारा 188 के तहत इसमें सजा का प्रावधान है. ये एक्ट अधिकारियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है.           इसके अलावा भारत सरकार ने देशभर में महामारी ए...

लॉक डाउन //कर्फ्यू किसे कहते हैं?

Lockdown Meaning in Hindi:    लॉक डाउन का क्या मतलब है ? #1 लॉकडाउन और कर्फ्यू में कैसे अलग होते हैं हालात ? लेकिन ये लॉकडाउन होता क्या है और कर्फ्यू से किस तरह अलग है ? कई लोग लॉकडाउन और कर्फ्यू को एक-दूसरे की जगह इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन इन दोनों में कुछ अंतर हैं. #2 कर्फ्यू किसे कहते हैं ? कर्फ्यू का मतलब होता है लोगों को एक विशेष समय सीमा के लिए घर में रहने का आदेश देना. प्रशासन आपातकालीन स्थितियों में कर्फ्यू लगाता है. इसके जरिए लोगों को हिदायत दी जाती है कि वो सड़कों पर न निकलें. ऐसा एक प्रशासनिक आदेश के तहत किया जाता है. कर्फ्यू के दौरान स्कूल , कॉलेज , बाजार जैसी जगहें बंद रहती हैं. कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर जुर्माना या गिरफ्तारी हो सकती है. #3 लॉकडाउन का क्या मतलब होता है ? लॉकडाउन एक इमरजेंसी प्रोटोकॉल है. मतलब कि अलग-थलग करने के लिए , अथॉरिटी जब लोगों को किसी एक जगह सीमित करना चाहती है , तो उसे लॉकडाउन का नाम दिया जाता है. ऐसे समय में लोगों को किसी इलाके या इमारत में रहने के निर्देश दिए जाते हैं और वहां से न निकलने को कहा जाता है. हा...

जानिए क्या होती है सीआरपीसी की धारा-144

क्या  है धारा- 144 crpc #1               सीआरपीसी के तहत आने वाली धारा- 144  शांति व्यवस्था कायम करने के लिए लगाई जाती है. इस धारा को लागू करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट यानी जिलाधिकारी एक नोटिफिकेशन जारी करते है. और जिस जगह भी यह धारा लगाई जाती है ,  वहां चार या उससे ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. इस धारा को लागू किए जाने के बाद उस स्थान पर हथियारों के लाने ले जाने पर भी रोक लगा दी जाती है. #2 क्या है सजा का प्रावधान क्या है दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी)                 दण्ड प्रक्रिया संहिता  1973 (Code of Criminal Procedure, 1973)  भारत में आपराधिक कानून के क्रियान्यवन के लिये मुख्य कानून है. यह सन्  1973  में पारित हुआ था. इसे देश में  1  अप्रैल  1974  को लागू किया गया. दंड प्रक्रिया संहिता का संक्षिप्त नाम  ' सीआरपीसी '  है. जब कोई अपराध किया जाता है ,  तो सदैव दो प्रक्रियाएं होती हैं ,  जिन्हें पुलिस अपराध ...