Lockdown Meaning in Hindi:
लॉक डाउन का क्या मतलब है?
#1
लॉकडाउन और कर्फ्यू में कैसे अलग होते हैं हालात?
लेकिन ये लॉकडाउन होता क्या है और कर्फ्यू से किस तरह अलग है? कई लोग लॉकडाउन और कर्फ्यू को
एक-दूसरे की जगह इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन इन दोनों में कुछ अंतर हैं.
#2
कर्फ्यू किसे कहते हैं?
कर्फ्यू का मतलब होता है लोगों को एक विशेष समय सीमा के लिए
घर में रहने का आदेश देना. प्रशासन आपातकालीन स्थितियों में कर्फ्यू लगाता है.
इसके जरिए लोगों को हिदायत दी जाती है कि वो सड़कों पर न निकलें. ऐसा एक प्रशासनिक
आदेश के तहत किया जाता है.
कर्फ्यू
के दौरान स्कूल,
कॉलेज, बाजार जैसी जगहें बंद रहती हैं. कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर
जुर्माना या गिरफ्तारी हो सकती है.
#3
लॉकडाउन का क्या मतलब होता है?
लॉकडाउन
एक इमरजेंसी प्रोटोकॉल है. मतलब कि अलग-थलग करने के लिए, अथॉरिटी जब लोगों को किसी एक जगह सीमित करना चाहती है, तो उसे लॉकडाउन का नाम दिया जाता है. ऐसे समय में लोगों को
किसी इलाके या इमारत में रहने के निर्देश दिए जाते हैं और वहां से न निकलने को कहा
जाता है.
हालांकि, लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं चालू रहती हैं. ये सब प्रशासन पर निर्भर करता है कि वो किन सेवाओं को चालू रखता है. लेकिन व्यापक रूप से देखा जाए तो बैंक, बाजार, सब्जी की दुकानें, डेरी वगैरह खुले रहते हैं.
#4
कर्फ्यू और लॉकडाउन में अंतर
कर्फ्यू
और लॉकडाउन के बीच प्रशासन की ओर से दी जाने वाली छूट का फर्क होता है. किसी इलाके
में अगर दंगे या हिंसा होती है और प्रशासन स्थिति पर काबू पाने के लिए कर्फ्यू
लगाता है, तो उतने समय के लिए जरूरी सेवाएं जैसे
बाजार और बैंक भी बंद रहते हैं. जब कर्फ्यू में ढील दी जाती है, तभी ये सारी सेवाएं भी लोगों को मुहैया कराई जाती हैं.
लॉकडाउन
में जरूरी सेवाएं बंद नहीं की जाती हैं. जैसा कि इस समय देश में कई राज्यों में
लॉकडाउन हो रखा है, लेकिन
सभी जगह बैंक,
डेरी, जरूरी सामान के लिए दुकानें खुली हुई हैं.
Thank you
READ MORE----
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.