सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला - बहू को है सास-ससुर के घर में रहने का अधिकार
#1सुप्रीम
कोर्ट ने बहू के पक्ष में एक
ऐतिहासिक फैसला दिया है।3
न्यायाधीशों
की बेंच ने कोर्ट के पुराने
फैसले को पलट दिया है। सुप्रीम
कोर्ट ने कहा कि घरेलू हिंसा
अधिनियम के तहत बहू को अपने
पति के माता-पिता
के घर में रहने का अधिकार है।
नई
दिल्ली,
सुप्रीम
कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला
दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने
कहा कि घरेलू हिंसा अधिनियम
के तहत बहू को अपने पति के
माता-पिता
के घर में रहने का अधिकार है।
#2 न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली
तीन न्यायाधीशों की पीठ ने तरुण बत्रा मामले में दो
न्यायाधीशों की पीठ के फैसले
को पलट दिया है।----------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------
#3 कोर्ट
ने अपने फैसले में कहा कि परिवार
की साझा संपत्ति और रिहायशी
घर में भी घरेलू हिंसा की शिकार
पत्नी को हक मिलेगा। सुप्रीम
कोर्ट ने इस बाबत दिए अपने
फैसले में साफ कहा है कि पीड़ित
पत्नी को अपने ससुराल की पैतृक
और साझा संपत्ति यानी घर में
रहने का कानूनी अधिकार होगा। पति की अर्जित की हुए संपत्ति
यानि अलग से बनाए हुए घर पर तो
अधिकार होगा ही।
#4 सुप्रीम
कोर्ट ने अपने फैसले में घरेलू
हिंसा कानून 2005
का हवाला देते हुए कई बातें स्पष्ट
की है।पीठ
ने मामले की सुनवाई करते हुए
दो सदस्यीय पीठ के फैसले को
पलटते हुए 6-7
सवालों
के जवाब भी दिए।पीठ ने यह फैसला
साल 2006
के
एसआर बत्रा और अन्य बनाम तरुण
बत्रा के मामले की सुनवाई करते
हुए सुनाया।गौरतलब है कि तरुण
बत्रा मामले में दो जजों की
पीठ ने कहा था कि कानून में
बेटियां,
अपने
पति के माता-पिता
के स्वामित्व वाली संपत्ति
में नहीं रह सकती हैं। अब तीन
सदस्यीय पीठ ने तरुण बत्रा
के फैसले को पलटते हुए 6-7
सवालों
के जवाब दिए हैं।
#5 कोर्ट ने कहा
कि पति की अलग-अलग
संपत्ति में ही नहीं,
बल्कि
साझा घर में भी बहू का अधिकार
है।मालूम
हो कि पहले दो सदस्यीय पीठ ने
फैसला सुनाते हुए कहा था कि
एक पत्नी के पास केवल अपने पति
की संपत्ति पर अधिकार होता
है.
तरुण
बत्रा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ने दलील पेश की। उन्होंने कहा
कि अगर बहू संयुक्त परिवार की संपत्ति है,
तो
मामले की समग्रता को देखने
की जरूरत है। साथ ही उसे घर
में निवास करने का अधिकार है।
इसके बाद अदालत ने दलील को
स्वीकार कर लिया।
#6READ MORE----
READ MORE----
1}गिफ्ट(Gift) की गई संपत्ति के स्वामित्व के लिए स्टाम्प ड्यूटी के भुगतान का महत्व?
2}Stay Order का क्या मतलब होता है? प्रॉपर्टी पर स्थगन आदेश क्या होता हैं? प्रॉपर्टी के निर्माण पर स्थगन आदेश कैसे होता है?
3}क्यों जरूरी है नॉमिनी? जानें इसे बनाने के नियम और अधिकार
4}Deaf and Dumb पीड़िता के बयान कैसे दर्ज होना चाहिए। Bombay High Court
#7
5}क्या दूसरी पत्नी को पति की संपत्ति में अधिकार है?
6}हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम से पहले और बाद में हिंदू का वसीयत करने का अधिकार
7}निःशुल्क कानूनी सहायता-
8}संपत्ति का Gift "उपहार" क्या होता है? एक वैध Gift Deed के लिए क्या आवश्यक होता है?
#8
#8
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.