Fastag कहां से ले सकते हैं? और FASTag क्या है?
FASTag क्या है?
#1
यह रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगेगा, जो बैंक अकाउंट या नैशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पेमेंट वॉलिट से जुड़ा होगा। इससे गाड़ी मालिकों को टोल प्लाजा से गुजरते रुकने की जरूरत नहीं होगी और रकम अकाउंट से अपने आप कट जाएगी।
#2
नैशनल हाइवेज फी (रेट और कलेक्शन निर्धारण) रूल्स, 2008 के मुताबिक, किसी टोल प्लाजा में FASTag लेन FASTag यूजर्स की आवाजाही के लिए खासतौर पर रिजर्व है। अगर कोई गाड़ी मालिक बगैर FASTag के FASTag लेन से गुजरता है तो उसे दोगुनी फीस वसूली जाएगी।
#3
Fastag कहां से ले सकते हैं ?
आप किसी भी सकारी बैंक से फास्टैग स्टीकर ऑफलाइन खरीद सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करके भी फास्टैग मंगवाया जा सकता है। इसके लिए आपको बैंक की फास्टैग ऐप्लिकेशन वेबसाइट पर जाना होगा और डीटेल भरकर आवेदन करना होगा। जब आपका फास्टैग अकाउंट बन जाएगा तो इसे मोबाइल ऐप से भी कंट्रोल किया जा सकेगा। इसे आप अपने बैंक अकाउंट से रिचार्ज कर सकते हैं।
#4
Fastag कैसे
काम करेगा ?
मंत्रालय
ने सिस्टम में बदलाव की निगरानी और नैशनल हाइवेज अथॉरिटी (NHAI)
के
साथ तालमेल बनाकर काम करने के लिए कई राज्यों में केंद्रीय प्रभारी अधिकारियों की
नियुक्ति की है। इसका क्रियान्वयन NHAI ही कर रही है। ऊपर जिस अधिकारी का
जिक्र किया है, उन्होंने बताया कि अधिकांश commercial
गाड़ियों ने पहले ही FASTags सिस्टम
अपना लिया है।
#5
(FASTags) किसे है जरूरत?
नए वाहन मालिकों को FASTag के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. वजह है कि ये रजिस्ट्रेशन के समय पहले से ही उपलब्ध कराए जाएंगे. ओनर को बस FASTag अकाउंट को सक्रिय और रिचार्ज करना होगा.
हालांकि, आपके पास पुरानी कार है, तो आप उन बैंकों से FASTag खरीद सकते हैं जो सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (NETC) कार्यक्रम से अधिकृत हैं. इन बैंकों में सिंडिकेट बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, और इक्विटास बैंक शामिल हैं. आप पेटीएम से भी FASTag खरीद सकते हैं.
#6
प्रक्रिया क्या है?
1. FASTag प्रीपेड
खाता खोलने के लिए बैंक की ऑनलाइन FASTag एप्लिकेशन
वेबसाइट पर जाएं. FASTag अकाउंट
की खातिर ऑनलाइन आवेदन के लिए बैंक के साथ संबंध होना जरूरी नहीं है.
2.
निजी विवरण जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि भरें.
3. केवाईसी दस्तावेज विवरण (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट,
मतदाता पहचान पत्र, या आधार कार्ड) दर्ज करें.
4.
वाहन पंजीकरण विवरण दर्ज करें. वाहन पंजीकरण का मतलब वाहन के रजिस्ट्रेशन
सर्टिफिकेट (RC)
नंबर
से है.
5. सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें. इनमें केवाईसी दस्तावेज, वाहन मालिक की 1 पासपोर्ट साइज फोटो और आरसी शामिल हैं.
#7
आवेदन जमा करने के बाद आपका FASTag अकाउंट
बन जाएगा. आप अपने FASTag खाते
को ऑनलाइन या FASTag ऐप
के जरिए एक्सेस कर सकते हैं. आप क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ एनईएफटी / आरटीजीएस का
उपयोग करके या नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने FASTag खाते
को रिचार्ज कर सकते हैं. रिचार्ज की जाने वाली अधिकतम राशि 1 लाख रुपये है.
मिलते हैं ट्रांजेक्शन एलर्ट आपके सभी FASTag लेनदेन
के लिए आपको एसएमएस और ईमेल अलर्ट मिलेंगे.
#8
Below is the list of KYC documents required for FASTag:
thank you
#9
READ MORE----
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.